Natasha Zvereva endured a magical run at the 1988 French Open, but things unravelled in the final when she came up against a Steffi Graf that was in destructive mode. At just 17 years of age, Zvereva had a dream tournament as she had beaten second seed Martina Navratilova in the fourth round. So Zvereva was always going to be up against it, but nobody quite expected it to be so lopsided as the German won 6-0, 6-0 in just 32 minutes.
सन् 1988 के फ्रेंच ओपन फाइनल में स्टेफी ग्राफ व नताशा वेरेना की भिड़ंत हुई. इससे पहले कि आप इस मुकाबले को लेकर कोई अंदाज लगाएं, हम ही आपको सही तथ्यों से रूबरू करवा देते हैं. यह मुकाबला ग्रैंड स्लैम फाइनल्स में सबसे कम समय में खत्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम रखता है. स्टेफी ने अपने जबरदस्त खेल की बदौलत नताशा को 1988 फ्रेंच ओपन फाइनल में महज 34 मिनट में करारी शिकस्त दे डाली. इस मैच में नताशा बुरी तरह से हारीं. उन्होंने एक पॉइंट भी नहीं जोड़ा और 6-0, 6-0 के सीधे सेटों में शर्मनाक हार का सामना किया. इस अंतर वाले सेट को गोल्डन सेट कहा जाता है.
#NatashaZvereva #FrenchOpen #SteffiGraf